बिहार वृद्धा पेंशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें |
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग दुवारा बुजुर्ग नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कार्यानिवत की गई एक वृद्धावस्था पेंशन योजना है, इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वयक्तियो को मानसिक पेंशन दी जाती है|
( वृद्धा पेंशन फॉर्म ऑनलाइन करने का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें )
1. 60-79 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को 400 रूपया की मासिक पेंशन दी जाती है |
2. 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को 500 रूपया की मासिक पेंशन दी जाती है |
आवेदन करने का नियम :
1. आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |
2. आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
3. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए |
4. इस प्रयोजन के लिए आवेदक को सरकारी सेवा पारिवारिक पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन या की अन्य स्त्रोत से कोई पेंशन प्राप्त नहीं होना चाहिए |
नोट :- बिहार वृद्धा पेंशन की राशि DBT के दुवारा लाभार्थी के बैंक खाता में भेज की जाती है और लाभार्थी को हरेक साल वृद्धा पेंशन चालू रखने के लिए फिंगर के दुवारा ऑथैंटिकान करवाना परता है जो लाभार्थी अपना फिंगर ऑथैंटिकेशन नहीं करवाते है उनका पैसा रोक दिया जाता है,
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :
Step-1: इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक राज्य के आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रबंधन प्रणाली वेबसाइट (SSPMIS)
Step- 2: होम पेज MVPY पर के लिए पंजीकरण करे पर क्लिक करे और क्लिक करने के बाद आवेदक का आधार सत्यापन के लिए एक सत्यापन वीडियो का लिंक है देख लीजिये क्लिक करें
Step- 3: उसके बाद सभी अनिवार्य विवरण भरे, और आधार मान्य करे पर क्लिक करे, आधार के सत्यापन के बाद MVPY पंजीकरण फॉर्म भरे के लिए आगे बढे पर क्लिक करे |
Step- 4: आवेदकों को MVPY पंजीकरण फॉर्म पर व्यक्तिगत विवरण बैंक खाता विवरण पता विवरण आदि जैसे विवरण बहाना होगा |
Step- 5: MVPY पंजीकरण फॉर्म भरकर जमा करने पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
आवयश्क दस्तावेज:-
1. वृद्धा पेंशन फॉर्म
2. आधार कार्ड की छायाप्रति
3. पहचान पत्र की छायाप्रति
4. बैंक खाता की छ्याप्रति
5. एक पासपोर्ट साइज फोटो
6. हस्ताक्षर
* ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस भी देख सकते है जहा से आपने पंजीकरण पे क्लिक किये थे जस्ट उसी टास्क बार में उसके पीछे के Search Beneficiary Application Status ऊपर क्लिक करे जो की निचे देख सकते है |
* अगर आपलोगो को मेरा आर्टिकल अच्छा लगा तो शेर जरूर करे और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें , YouTube Channel Name- Technical Bia